KKR won by 7 wickets against Sunrisers Hyderabad in the 8th match of IPL-2020 in Abu Dhabi's Sheikh Zayed Cricket Stadium on September 26. There were few mistakes that David Warner and Company made during the match that cost them from winning their first Match of this season.
शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अबु धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। इस तरह KKR ने इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 में जीत का खाता खोल लिया है। दूसरी ओर, डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार दूसरी हार है। मैच में पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने मनीष पांडे की फिफ्टी की बदौलत 4 विकेट पर 142 रन बनाए। जवाब में केकेआर को शुरुआती झटके लगे, लेकिन मैन के हीरो युवा शुभमन गिल की नाबाद 70 रन और विस्फोटक इयान मोर्गन की नाबाद 42 रनों की पारी ने KKR को 18 ओवरों में 3 विकेट पर 145 रन बनाते हुए जीत दिला दी।
#IPL2020 #KKRvsSRH #DavidWarner